राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास
सूरत कोर्ट के फ़ैसले के बाद लोकसभा की सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी के 12, तुग़लक लेन वाले आवास से ट्रकों को बाहर निकलते हुए देखा जा रहा है.
लोकसभा सचिवालय के उप सचिव मोहित राजन की ओर से 27 मार्च को जारी एक पत्र में राहुल गांधी को सांसद के तौर पर आवंटित सरकारी आवास खाली करने के लिए एक महीने का नोटिस दिया गया था.
पत्र में कहा गया था कि वे अधिकतम एक महीने यानी 22 अप्रैल, 2023 तक पहले की शर्तों के अनुसार 12, तुगलक लेन का आवंटित बंगला रख सकते हैं.
इसमें बताया गया था कि 23 अप्रैल, 2023 से उन्हें मिले इस बंगले का आवंटन रद्द माना जाएगा.