मिट्टी में मिली अतीक की माफियागिरी..अब आगे क्या !
Atiq Ahmad Update: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को पल-पल मौत का डर सता रहा है. बुधवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. सुबह करीब पौने आठ बजे अतीक का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रुका था, जहां अतीक ने मीडिया कर्मियों से बात की और उनके सवालों के जवाब भी दिए.
मेरा परिवार बर्बाद हो गया
अतीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा परिवार बर्बाद हो गया है. और मैं केवल मीडिया वालों की वजह से ही सुरक्षित हूं. गैंगस्टर ने उत्तर प्रदेश की सीमा में एंट्री के बाद भी मीडिया से बात की. जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या आपको डर है कि आपको मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इस पर माफिया ने कहा कि उसके परिवार को पहले ही मिट्टी में मिला दिया गया है. इस बात से अतीक का इशारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर था.
सीएम योगी ने मिट्टी में मिलाने की दी थी चेतावनी
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा से चेतावनी दी थी कि माफिया राज खत्म होगा और अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दिया जाएगा.
उधर उमेश पाल का परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है. उमेश पाल की पत्नी जया लगातार अपने पति की मौत के आरोप में इंसाफ़ की गुहार लगा रही है.
मेरा किसी साजिश में हाथ नहीं- अतीक
इतना ही नहीं अतीक अहमद ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि वो पिछले 6 सालों से साबरमती जेल में बंद है. उसने यहां से कभी किसी को फोन नहीं किया, क्योंकि हाई लेवल सेक्यूरिटी जेल में जैमर लगे हुए हैं. उमेश पाल की हत्या की साजिश में मेरा कोई हाथ नहीं है.
आजीवन कारावास की मिली है सजा
इससे पहले 26 मार्च को प्रयागराज की एक अदालत ने अतीक को उमेश पाल मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उस दौरान भी जब अतीक का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रुका था, तब भी अतीक ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया था.
जब अतीक से पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है, इस पर अतीक ने कहा था, काहे का डर ! लेकिन अब देखना होगा कि अतीक की माफियागिरी क्या वाजिब तौर से मिट्टी में मिल जाएगी या फिर अंजाम कुछ ओर होगा.