रिलीज हुआ ‘किसी का भाई किसी की जान’ ट्रेलर
बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपनी लेटेस्ट फिल्म “किसी का भाई किसी के जान” को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। दरअसल फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था और कैप्शन में फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के टाइम का ऐलान किया था। आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज कर ही दिया गया।
रिलीज हुआ ‘किसी का भाई किसी की जान’ ट्रेलर
पिछले काफी वक्त से सलमान खान की ये फिल्म सुर्खियों में हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। एक-एक करके फिल्म के कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं। आज सुबह ही सलमान खान ने फिल्म से अपना पोस्टर रिलीज किया थआ। अब लंबे इंतजार के बाद इसका ट्रेलर भई लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर बेहद ही रोमांचक और एक्शन से भरा हुआ है जिसके चलते फैंस को ये काफी पसंद आ रहा है।
मल्टी स्टारर है फिल्म
फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्शन, लव, रोमांस, फैमिली ड्रामा और इमोशन्स भर-भर के दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी काफी अच्छी दिखाई दे रही है। फैमिली ड्रामा से भरी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए हैं। फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और पलक तिवारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
ईद के मौके पर हो रही है रिलीज
हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान अपनी इस फिल्म को ईद के दिन रिलीज कर रहे हैं। इस लिहाज से फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। आखिरी बार सलमान खान की फिल्म भारत थिएटर में रिलीज हुई थी जिसके बाद अब उन्हें इस फिल्म में बड़े पर्दे पर देखा जाएगा।