एलन मस्क ने कहा- ‘ट्विटर का सफ़र बहुत से उतार-चढ़ावों से भरा रहा है…’
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बीबीसी को दिए ख़ास इंटरव्यू में कंपनी में छंटनी, ट्विटर पर विज्ञापन, बीबीसी को सरकारी फंडिंग वाला टैग देने से लेकर कंपनी में अपने सालभर के अनुभव जैसे कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है.
उन्होंने कहा कि वो बीबीसी का बहुत सम्मान करते हैं. पेश हैं इंटरव्यू में कहीं मस्क की बड़ी बातें:
- एलन मस्क ने कहा कि जब उन्होंने ट्विटर संभाला तब कंपनी में 8000 कर्मचारी थे और अब केवल 1500 कर्मचारी बचे हैं.
- मस्क ने कहा कि वो ट्विटर को 44 अरब डॉलर (जितने में उन्होंने खरीदा) में भी किसी और को नहीं बेचेंगे.
- एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर पर लीगेसी ब्लू टिक (पुराने ब्लू टिक) अगले हफ़्ते तक हट जाएंगे.
- “बेशक आधे से ज़्यादा देश ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट दिया, लेकिन मैं उनमें शामिल नहीं हूं.”
ये सफर काफी कठिन
- “मैं कभी-कभी ऑफ़िस में सो जाता हूं. लाइब्रेरी में लगे काउच पर एक जगह है जहाँ कोई नहीं जाता.”
- बीबीसी को ट्विटर पर सरकारी फंड से चलने वाली कंपनी का टैग देने और उसपर बीबीसी की आपत्ति को लेकर मस्क ने कहा कि ट्विटर का मक़सद पारदर्शी और ईमानदार रहने का है लेकिन उन्होंने इस बात पर भी सहमति जताई कि टैग अपडेट किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम टैग देने में लगातार सटीक होने की कोशिश कर रहे हैं और करते रहेंगे.
- ट्विटर पर उनका समय कैसा गुज़र रहा है इस सवाल पर मस्क ने कहा, “ये उबाऊ नहीं है. ये बहुत से उतार-चढ़ावों से भरा रहा. अब चीज़ें ठीक जा रही हैं.”
कई बार ठप हुआ ट्विटर
- उन्होंने ये भी माना कि कुछ तकनीकी समस्याएं आईं और कई बार ट्विटर ठप भी हुआ. हालांकि, ये उतने लंबे समय के लिए नहीं था और अब सब ठीक चल रहा है.
- “फिलहाल बहुत कुछ चल रहा है. असल में मैं बीबीसी का बहुत ज़्यादा सम्मान करता हूं. ये साक्षात्कार कुछ सवाल पूछने के लिए, कुछ फ़ीडबैक पाने और क्या अलग किया जा सकता है ये जानने का अच्छा मौका हैं.”
Courtesy: BBC Hindi