AAP के राष्ट्रीय दल बनने पर केजरीवाल बोले- “आज मनीष और जैन साहब की याद आ रही है”
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने AAP को राष्ट्रीय पार्टी मिलने का दर्जा मिलने के बाद मंगलवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस कर कार्यकर्ताओं, समर्थकों और वोटरों के साथ आलोचकों को भी बधाई दी. चुनाव आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया था.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भी जिक्र किया.
केजरीवाल ने कहा, आज इस खुशी के मौके पर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन साहब की याद आ रही है. अगर वो दोनों होते तो इस खुशी के मौके पर और चार चांद लग जाते। वो दोनों संघर्ष कर रहे हैं. इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें मिल कर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही हैं.”
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिखाया है कि ईमानदारी से चुनाव कैसे जीते जाते हैं. उन्होंने कहा कि कट्टर ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता आम आदमी पार्टी की विचारधारा के तीन स्तंभ हैं.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का 10 साल के छोटे से समय के अंदर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाना अद्भुत है.