24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए केस दर्ज, एक्टिव मामले 37 हज़ार से ज़्यादा
देशभर में मंगलवार को कोरोना वायरस के कुल 5 हज़ार 676 नए मामले आए हैं.
इसी के साथ बीते 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामले अब बढ़कर 37 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं.
इस दौरान कोरोना संक्रमण के 21 मरीज़ों की मौत हुई है.
इनमें से तीन-तीन दिल्ली, पंजाब और राजस्थान, दो कर्नाटक और एक-एक गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में दर्ज की गई हैं. वहीं केरल ने अपने पुराने डेटा को अपडेट किया है, जिससे 6 मौतें आज के मामलों में जुड़ी हैं.
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा अब 5 लाख 31 हज़ार पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार कोरोना वैक्सीन की 220.6 करोड़ खुराक अब तक लोगों को दी जा चुकी हैं.