महिलाओं पर कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बोल पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.
पार्टी ने ट्वीट कर कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर सवाल उठाए हैं जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं रात में जब निकलता हूं और पढ़े लिखे नौजवानों को झूमते हुए देखता हूं कि सच में ऐसी इच्छा होती है कि उतरकर पांच सात ऐसे दूं कि नशा उतर जाएगा.”
“लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं. हम लोग महिलाओं को देवी बोलते हैं. उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता है. बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं.”
उन्होंने कहा, “भगवान ने सुंदर शरीर दिया है. जरा अच्छा कपड़े पहनो यार. बच्चों को आप संस्कार डालिए. सच में बहुत चिंतित हूं.
कांग्रेस का कहना है कि गंदगी लड़कियों के कपड़ों में नहीं कैलाश विजयवर्गीय की सोच और नजर में ज्यादा है.
पार्टी ने सवाल उठाते हुए कहा, “नारी शक्ति को आप सूर्पणखा कहकर अपमानित कैसे कर सकते हैं?”