टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावी शख़्सियतों के सर्वे में Shah Rukh Khan टॉप पर
Bollywood के मशहूर अभिनेता शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) टाइम मैगज़ीन (TIME MAGAZINE) की 100 सबसे प्रभावी शख़्सियतों (Top 100 Power Personalities) के लिए हुए मतदान में टॉप पर रहे हैं.
इस मतदान में उन्होंने फुटबाॅलर लियोनेल मेसी(Lionel Messi), ब्रिटेन के प्रिंस हैरी Prince Harry) और प्रिंसेज़ मेघन मर्केल (Meghan Markel), ऑस्कर विजेता मिशले योह, मेटा सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zukerberg) जैसी शख़्सियतों को पछाड़ा है.
टाइम मैगज़ीन ने साल की सबसे प्रभावी शख़्सियतों की सालाना सूची तैयार करने के लिए अपने पाठकों के बीच यह सर्वे करवाया था.
इस मतदान में उन्होंने कुल 12 लाख वोटों का चार फ़ीसदी हासिल किया.
शाहरुख़ ख़ान की हाल में आई ‘पठान’ फ़िल्म काफ़ी हिट रही. इसने अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.