Brahmashtra: आने वाली ब्रह्मास्त्र 2 ?

Brahmashtra

Brahmashtra: अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज एक्टर्स ने काम किया था। अब फैंस को इंतजार है ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और 3 का जिसको लेकर अयान मुखर्जी ने अब एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव’ को दिसंबर 2026 में रिलीज किया जाएगा। इसी पोस्ट में उन्होंने ​’ब्रह्मास्त्र पार्ट 3′ की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की है। फिल्म का तीसरा पार्ट दिसंबर 2027 में आएगा।

अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘ब्रह्मास्त्र ट्रायोलॉजी, द अस्त्रवर्स और मेरी लाइफ के बारे में कुछ अपडेट देने का समय आ गया है। पार्ट वन को मिले फीडबैक और प्यार के बाद… मैं पार्ट 2 और 3 के लिए फोकस कर रहा हूं… जो मैं जानता हूं कि पार्ट वन से बड़ा होगा… मैंने फैसला किया है कि हम दो फिल्म बनाएंगे… एक साथ। उन्हें आसपास ही रिलीज करेंगे।’

हाल ही में अयान मुखर्जी ने एक इवेंट में ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmashtra) के डायलॉग्स को लेकर बात की थी। उन्होंने फिल्म के डायलॉग्स को लेकर हो रही आलोचना पर कहा था, ‘हमें मिलेजुले रिएक्शन मिलें। बहुत सारे लोगों ने हमारी फिल्म को पसंद किया है। साथ ही ओटीटी पर आने पर भी इसने अच्छा रिस्पॉन्स कमाया था। ये शायद 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है लेकिन मैं अभी भी उस आलोचना को बहुत अच्छे से सुनता हूं। उसे स्वीकार करता हूं और अपनी उस पर सहमति भी जताता हूं। मैं इन चीजों को समझना चाहता हूं और ‘ब्रह्मास्त्र 2′ को और बेहतर बनाना चाहता हूं।’

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *