पाकिस्तानी गेंदबाज़ नसीम शाह की शादी की ख़बरों पर सफ़ाई
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज़ गेंदबाज़ (Pacer) नसीम शाह (Naseem Shah Marriage News) ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर शेयर की जिससे उनकी शादी को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं.
20 साल के क्रिकेटर नसीम शाह ने इंस्टाग्राम (Instagram Story) पर एक स्टोरी शेयर की थी. इसमें वह अपने पिता और एक अन्य व्यक्ति के साथ बैठे हुए थे. इस तस्वीर में वो काली टीशर्ट पहने रहे हैं. वहीं उनके पिता पारंपरिक कपड़ों में दिख रहे थे. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- अल्हम्दुलिल्लाह.
इस तस्वीर के सामने आते ही अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया कि शाह शादी करने वाले हैं.
चर्चा तेज़ हुई तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया, “जो आखिरी तस्वीर मैंने शेयर की थी वो मेरी सगाई या निकाह को लेकर नहीं थी और ना ही मेरे किसी रिश्ते से जुड़ी थी.कृपया उसका ग़लत मतलब निकालना बंद कर दें. ये एक साधारण फ़ैमिली इफ़्तार की तस्वीर थी. उम्मीद है कि अब बात साफ़ हो गई है. ”
नसीम शाह (Naseem Shah) साल 2022 में एशिया कप में अपनी दमदार पारी से चर्चा में आए और तब से ही अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.
20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 15 टेस्ट, पांच वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं और 74 विकेट लिए हैं.