5 सालों से अधर में गाजीपुर मार्ग
यूपी के फतेहपुर में यमुना तिरहार की जीवन रेखा माना जाने वाला और चार ब्लाकों को जोड़ने वाले गाजीपुर विजयीपुर मार्ग की बदहाली देखते बन रही है। असोथर नगर को जाने के लिए भी यह मार्ग मुख्य माना जाता है। पूर्व पीएम की महात्वाकांक्षी परियोजना जरौली पंप केनाल भी इसी संपर्क मार्ग से जुड़ता है। सालों गुजर गए, लेकिन इस बदहाल मार्ग की सुधि नहीं ली जा सकी। जिले के हसवा, बहुआ, असोथर, विजयीपुर ब्लाक को गाजीपुर- विजयीपुर मार्ग जोड़ता है। इन चारब्लाक बने गाजीपुर विजयीपुर मार्ग,खींची राजाओं की रियासत का केंद्रबिंदु भी है। असोथर रियासत कीराजधानी व बीरबल का ननिहालएकडला सहित इतिहास में शुमारमहाभारत कालीन अश्वत्थामा कीनगरी प्राचीन ऐझी गढ़ रियासतसहित पूर्व प्रधानमंत्री राज विश्वनाथ
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.