भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे स्कूल !

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा प्राथमिक विद्यालय का शौचालय

यू पी के सोनभद्र में प्राथमिक विद्यालयों की हालत बद् से बदतर होती नजर आ रही है कहीं मिड डे मील में नमक और चावल खिलाया जा रहा है तो कहीं   मास्टर और प्रधानाध्यापक  ही समय से स्कूल नहीं पहुंचते स्कूलों में बने शौचालय और बच्चों के पानी पीने वाले स्थानों को देखें तो लगेगा कि महज नाम के लिए ही बनाया गया है कुछ स्कूलों में देखें तो बिजली के खंबे से लटकती हुई तार और बोरवेल का स्टार्टर को कैंपस में ही नीचे जमीन पर बच्चों के खेलने वाली जगह पर रखकर  बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।  मामला सोनभद्र के विकासखंड कर्मा व रावर्ट्सगंज का है जहां भ्रष्टाचार का एक के बाद एक पोल खुलती नजर आ रही है। जिला मुख्यालय से सटा हुआ होने के बावजूद भी ऐसा लगता है पूरा विकासखंड ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।

जान-जोखीम में डाल कर मासूम कर रहे पढ़ाई

खंडहर बन चुका विद्यालय  और शौचालय में भ्रष्टाचार का मामला  सोनभद्र के विकासखंड कर्मा अंतर्गत  ग्राम पंचायत फुलवारी का है। जहां सरकार ग्रामीणों को एक शौचालय बनवाने के लिए लगभग ₹12000 धनराशि देकर प्रदेश के कई ग्रामीण इलाकों में शत-प्रतिशत शौचालय बन जाने के दावे करती है। वहीं दूसरी तरफ लाखों रुपए खर्च कर देने के बावजूद भी  सरकारी स्कूलों के दो शौचालय तैयार नही हो पाये।

आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे पुराने शौचालय को नया रूप देकर प्रधान व संबंधित अधिकारियों द्वारा सरकार की आंखों में धूल झोंक दिया गया।

 वहीं पर स्थित प्राइमरी पाठशाला की जर्जर इमारत नौनिहालों के जीवन को खतरे में डाल रही हैं ।  खंडहर हो गए प्राइमरी स्कूल के इमारत पर  सामने से पेंट पुट्टी  करने के नाम पर लाखों रुपए  खर्च  कर बंदरबांट कर लिए गए।

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को भी पलीता लगाते अधिकारी !

जब इस बाबत संबंधित अधिकारियों से पूछने का प्रयास किया गया तो ग्राम प्रधान के साथ साथ एडीओ पंचायत भी सवालों से भागते नजर आए।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *