नैनीडांडा के हल्दुखाल में जर्जर विद्यालय

जर्जर भवनों की हालत से स्कूल छात्र परेशान

पौड़ी जिले का शिक्षा विभाग भले ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लाख दावे करता आया हो लेकिन हालात ठीक इसके उल्ट है यहां लैसडाउन विधानसभा के नैनीडांडा विकासखंड में हल्दुखाल का राजकीय प्राथमिक विद्यालय और संकुल संसाधन केंद्र दोनो जीर्णशीर्ण हालत में है लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद शिक्षा विभाग ने जर्जर भवनों की हालत सुधारने की कभी भी  जहमत तक नही उठाई.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

आलम ये हैं की जीर्णशीर्ण छत के नीचे ही नौनिहाल जान हथेली में लेकर ज्ञान अर्जित कर रहे हैं लेकिन इन 7 सालो मे शिक्षा विभाग को कभी भी जर्जर हो चुके स्कूल और संकुल भवनों का ख्याल तक नही आया जबकि शिक्षक और संकुल के प्रभारी कई बार शिक्षा विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की तरफ केंद्रित करने के लिए पत्र लिख चुके हैं, लेकिन फिर भी शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सब  कुछ जानकार भी अनजान बनते रहे.

शिक्षा विभाग सोया चैन की नींद

प्राथमिक विधायक के साथ संकुल संसाधन केंद्र की छत और दीवार इतनी खोखली हो चुकी है कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इसी डर के साए में छात्र भी हैं लेकिन फिर भी शिक्षा अधिकारी मानो कुंभकर्ण नींद में हो, मामला प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखने के बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल और संकुल संसाधन केंद्र की हालत जल्द सुधारने का आश्वासन दिया है।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *