देश का नया नाम,शुरु हुआ सियासी संग्राम !

है देश जहां प्रीत सदा में गीत वहां का गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं…ये गाना शायद आज के माहौल में बिल्कुल सही बैठ रहा है…क्योंकि आज जो बात हम करेंगे या जिस मुद्दे पर हम चर्चा करेंगे वो मुद्दा ही यहीं है..दरअसल  G20 के ठीक बाद केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस एक लाइन ने बीते एक हफ्ते से सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर रखा है. संसद के विशेष सत्र में क्या होगा, इसकी अभी तक सिर्फ अटकलें ही हैं, लेकिन मंगलवार को एक और नई बात सामने आ गई. जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, कहा जाने लगा है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार, देश के नाम बदले जाने (India से भारत किए जाने) का प्रस्ताव रख सकती है. इस बात को हवा तब मिली जब G-20 सम्मेलन के डिनर का निमंत्रण पत्र सामने आया. जिस पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ है.यानी प्रेसिडेंट ऑफ भारत के नाम से न्योता भेजा गया है. इससे पहले अब तक प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखने का था चलन था. वहीं मामले को लेकर अब विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरु कर दिया है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *