गदर 2′ ने KGF 2 को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड !
‘गदर 2’ लगातार थिएटर्स में धुआंधार कमाई कर रही है. सनी देओल का तारा सिंह अवतार एक बार फिर से थिएटर्स में जनता को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रहा है. 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने सिर्फ 8 ही दिन में 300 करोड़ का पहाड़ जैसा आंकड़ा पार कर लिया था और 12 दिन में इसकी कमाई 400 करोड़ के पार जा चुकी थी. हिंदी फिल्मों के कई बड़े रिकॉर्ड्स को धता बताने के बाद भी सनी देओल की फिल्म अभी स्लो होने के मूड में नहीं नजर आ रही. इस शुक्रवार ‘गदर 2’ के सामने आयुष्मान खुराना की नई रिलीज ‘ड्रीम गर्ल 2’ थोड़ी मुश्किलें लेकर आई और पूरे बॉक्स ऑफिस रन में फिल्म का सबसे कम कलेक्शन वाला दिन शुक्रवार रहा. लेकिन शनिवार को एक बार फिर जनता का प्यार फिल्म पर खूब उमड़ा. अब 16 ही दिन की कमाई से ‘गदर 2’ ने एक और बहुत बड़ा रिकॉर्ड पार कर लिया है.
धुआंधार कमाई कर रही ‘गदर 2’
शुक्रवार को 7 करोड़ से थोड़ा ही ज्यादा कमाने वाली ‘गदर 2’ ने शनिवार को तगड़ा जंप लिया. फिल्म के कलेक्शन में ऑलमोस्ट 70% का जंप आया. ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरूआती अनुमान बताते हैं कि ‘गदर 2’ ने 16 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 से 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही 16 दिन में सनी की फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 438 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है. इस धामाकेदार कलेक्शन के साथ फिल्म ने एक बार फिर से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में गदर 2
300 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही ‘गदर 2’ सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी थी. लेकिन अब सनी देओल की फिल्म इस लिस्ट में टॉप पोजीशन के बहुत करीब पहुंच गई है. सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की ‘पठान’, 524 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ धड़ल्ले से सबसे ऊपर है. इसके बाद एसएस राजामौली की प्रभास स्टारर ‘बाहुबली 2’ आती है, जिसके हिंदी वर्जन ने लगभग 511 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ‘गदर 2’ ने तीसरे नंबर पर खेल कर दिया है. अबतक रॉकिंग स्टार यश की बॉक्स ऑफिस ‘मॉन्स्टर’ KGF 2 (हिंदी) 434 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थी. अब सनी देओल की फिल्म ने इसे पीछे छोड़ दिया है. ‘गदर 2’ अब ऑल टाइम रिकॉर्ड्स में, तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म है. 400 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ‘गदर 2’ पहले से ही, ‘पठान’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. अब सिर्फ हिंदी फिल्मों की लिस्ट में भी ये टॉप 3 में आ चुकी है. लेकिन जिस तरह इसकी कमाई जारी है, ये आराम से ‘बाहुबली 2’ को चैलेंज कर सकती है.
शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर मिले जंप के बाद, रविवार को भी ‘गदर 2’ की कमाई थोड़ी सी बढ़ सकती है. 17 दिन में सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये कमा लेगी. थिएटर्स में अगली बड़ी रिलीज शाहरुख खान की ही ‘जवान’ होगी, जो 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसके आने से पहले ‘गदर 2’ के पास कमाई मजबूत करने के लिए आराम से 10 दिन का समय है. ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ‘गदर 2’ को अपनी कमाई में 60 करोड़ रुपये और जोड़ने की जरूरत है. बॉक्स ऑफिस पर धमाके कर रही सनी देओल की फिल्म के लिए, 10 दिन में ऐसा करना बहुत बड़ी बात तो नहीं नजर आती !
News World India is India’s Fastest Growing News channel known for its quality programs, authentic news, and reliable breaking news. News World India brings you 24/7 Live Streaming, Headlines, Bulletins, Talk Shows, Infotainment, and much more.
Watch minute-by-minute updates of current affairs and happenings from India and all around the world!