कासगंज के गांवों में गंदगी दे रही बीमारियों को दावत

कासगंज जनपद के कुछ गांव में जल भराव और गंदगी संक्रामक रोग फैलने की वजह बन रही है। जनपद भर में करीब आधा दर्जन गांव बुखार समेत अन्य बीमारियों के हॉटस्पॉट बन रहे हैं। जबकि पिछले समय से जिले की डीएम और सीडीओ समेत आला अफसर गांवों के लिये साफ सफाई के निर्देश देते आ रहे हैं। लेकिन अब गांवों में बुखार फैल रहा है, कई लोगों की डेंगू बुखार से जान जा चुकी है, जिसके बाद संबंधित विभागों की सक्रियता बड़ी और गंदगी वाले गांवों में एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराने के लिए टीमें दौड़ाई गई।

गांवों में साफ-सफाई न होने पर फैल रही बीमारियां

आपको बता दें कि कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अल्हैपुर, धर्मपुर, राजेपुर कुर्रा समेत दर्जन भर गांवों में लोग बुखार से पीड़ित है जहां गंजडुंडवारा सीएचसी की टीम कैंप लगाकर दवाएं वितरित कर रही है। इसी के साथ डिप्टी सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह एवं पटियाली सीएचसी प्रभारी डॉ. सुल्तान अहमद ने टीम के साथ दर्जनों गांवों का दौरा किया। पटियाली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नगला सहजन की सड़कों और गलियों में गंदगी का अंबार देखने को मिला। वहीं डिप्टी सीएमओ ने बीडीओ पटियाली को इस गंदगी के बारे में जानकारी दी। इसी दौरान ग्रामीणों को संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिये जागरूक किया गया और साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद डिप्टी सीएमओ ने पटियाली सीएचसी की लैब का निरीक्षण कर जांच के बारे में जानकारी ली।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *