उन्नाव  में स्वच्छता अभियान की उड़ा रही है धज्जियां

सड़को पर फैले कूड़े की दुर्गंध से दर्जनों मोहल्लेवासी फीवर की चपेट में. गंगाघाट नगर पालिका स्वच्छता अभियान की जमकर उड़ा रहा धज्जियां. पाँच सालों से कूड़े के ढेर से भरा रहता है मार्ग

गंगाघाट नगर पालिका  का हाल-बेहाल

केंद्र और यूपी की योगी सरकार स्वक्षता अभियान को लेकर यूपी सहित सभी जनपदो के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है.बावजूद उन्नाव की नगर पालिका गंगाघाट सभी आदेशो को ठेंगा दिखाने में कोई कसर नही छोड़ रहा है. आपको बताते चले कि गणेश चतुर्थी की तैयारियों को लेकर नगरवासी साफसफाई कर गणपति बप्पा की स्थानपा के लिए पंडाल लगा रहे है.पर बीच सड़क पर फैले कूड़े के ढेर की वजह से लोग खासा परेशान है इसको लेकर स्थानीय लोगो ने पालिका के अधिशासी अधिकारी से लेकर डीएम से कई बार शिकायत की पर आज तक कोई सुनवाई नही हुवी. हमारे टीवी स्क्रीन पर दिख रही तस्वीर सरकारी मुलाजिमो को मुह चिढ़ा रही है। तस्वीरों में साफ देख सकते है कि गंगाघाट नगर पालिका के वार्ड नं० 10 को कूड़ा घर बना रखा है कूड़ा घर हम इसलिए कह रहे हैं कि आप तस्वीरों में साफ तौर से देख सकते हैं कि सड़कों पर कैसे कूड़ा का अम्बार लगा हुआ है.सड़को पर फैले कूड़े के अम्बार में गौवंश अपना भोजन तलाश रहे है.तस्वीरे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद सरकार के आदेशों का कितना पालन कर रहे हैं

गंदगी के कारण आसपास के लोग हो रहे है बीमार

इसी वार्ड में वायरल फीवर ने अपनी दस्तक दे दी है.वार्ड नं० 10 रविदास नगर, गंगानगर के सभासद सूरज शाहू के वार्ड में रहने वाले अंकित विजय, मयंक, कन्हैया, सहित दर्जनों लोग वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका के आखों में बंधी काली पट्टी उतरने का नाम नही ले रही है उनको अपनी पूरी नगर पालिका साफ और स्वच्छ ही दिखाई पड़ती है.सफाई और स्वच्छता के नाम पर नगर पालिका स्थानीय लोगो के साथ सिर्फ और सिर्फ खिलवाड़ और मजाक कर रहा है। हजारों स्थानीय लोगो के जीवन के साथ खेलने का काम कर रहा है. स्थानीय लोगो का कहना है कि कई बार इस कूड़े को लेकर शिकायत भी की गई है लेकिन किसी भी अधिकारी, सभासद या फिर नगर पालिका अध्यक्ष इस विषय पर ध्यान ही नही देते हैं. जिसके चलते वार्ड में रहने वाले स्थानीय लोगो को बदबू और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है अब तो सड़को से निकलना भी दुस्वार होता जा रहा है.अब देखने वाली बात तो यह होगी कि इस खबर को चलाने के बाद नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई फर्क पड़ेगा क्या सरकार के आदेशों का पालन करँगे या फिर इस गन्दगी और कूड़े के अम्बार में ही मोहल्ले वासियों को रहने को मजबूर होना पड़ेगा.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *