आंतकवादियों से मुठभेड़ में तीन अफसर शहीद
जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को हुए सेना की आंतकवादियों से मुठभेड़ में तीन अफसर शहीद हो गए. इन अफसरों में सेना का एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी का नाम शामिल है. दरअसल सुरक्षाबलों को मुखबिर से कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की सुचना मिली थी. जिसको लेकर एक टीम कोकेरनाग इलाके में घेराबंदी कर आगे बढ़ रही थी. जैसे ही टीम ऊंचाई वाली जगह पर पहुंची, घात लगाए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. जिसके बाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ ताबड़तोड़ फायरिंग में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह को गोली लगी.जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.वहीं एक कंपनी कमांडर मेजर आशीष धोंचक और एक जम्मू कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट गोली लगने से घायल हो गए. जिनहें एयरलिफ्ट कर हवाई मार्ग से श्रीनगर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
आतंकी संगठन TRFने ली हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी लश्कर के प्रॉक्सी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है. TRF को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन माना जाता है. इस आतंकी हमले में कोकरमाग के ही उग्रवादी उजैर खान का नाम सामने आया है. बता दें कि उजैर अनंतनाग में एकमात्र सक्रिय आतंकवादी है.
कोकरनाग में 3 अफसरों की शहादत
इस पूरे ऑपरेशन को कॉरडिनेट वाले कर्नल मनप्रीत सिंह को साल 2021 में वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया गया था. . मनप्रीत का परिवार पंचकूला के सेक्टर 26 में रहता है. कर्नल सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, एक छह साल का बेटा और दो साल की बेटी है. कर्नल सिंह की पत्नी स्कूल टीचर हैं. वहीं मेजर आशीष धोनैक हरियाण के रहने वाले थे. उनका परिवार पानीपत में रहता है. आशीष की एक 2 साल की बेटी है. साथ ही तीन बहनों में आशीष एकलौते भाई थे. दो साल पहले आशीष की पोस्टिंग मेरठ से जम्मु हुई थी. वहीं तीसरे अफसर हुमायूं भट जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी पुलवामा के रहने वाले थे. लेकिन काफी समय से उनका परिवार बडगाम के हुम्हामा में रह रहा है. हुमायूं 2019 बैच के अधिकारी थे. उनकी 1 साल पहले ही शादी हुई थी. हुमायूं की दो महीने की बेटी है. उनके पिता गुलाम हसन भट जम्मू कश्मीर पुलिस में IG के पद पर रह चुके है. डीएसपी हुमायूं के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हुमायूं भट्ट को बुधवार की शाम श्रीनगर के जिला पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई.
News World India is India’s Fastest Growing News channel known for its quality programs, authentic news, and reliable breaking news. News World India brings you 24/7 Live Streaming, Headlines, Bulletins, Talk Shows, Infotainment, and much more.
Watch minute-by-minute updates of current affairs and happenings from India and all around the world!