अरमान मलिक ने की आशना श्रॉफ से सगाई !

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने सगाई कर ली है। उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। 8 अगस्त 2023 को यूट्यूबर और व्लॉगर आशना श्रॉफ के साथ वह इस बंधन में बंध गए। दोनों ने एकदम ड्रीमी अंदाज में सगाई की। खुद सिंगर ने प्यारी-प्यारी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और सगाई की गुडन्यूज दी। आइए आपको भी मिलवाते हैं अरमान मलिक की होने वाली दुल्हनिया से। दरअसल, 28 साल के अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारा ये हमेशा का साथ अब शुरू हो रहा है।’ इन तस्वीरों में अरमान होने वाली दुल्हनिया Aashna Shroff को सगाई की अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। साथ ही वह घुटनों पर बैठकर आशना को शादी के लिए प्रपोज करते हैं। मालूम हो, अरमान मलिक ने ‘जहर’, ‘बोल दो न जरा’, ‘पहला प्यार’, ‘मुझको बरसात बना लो’ से लेकर ‘मैं रहूं या न रहूं’ जैसे ढेरों सुपरहिट गाने गाए हैं।

बॉलीवुड ने दी अरमान मलिक को सगाई की बधाई

इन रोमांटिक तस्वीरों को देखते ही अरमान मलिक के तमाम दोस्त और सेलिब्रेटिज ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। ईशान खट्टर ने लिखा, ‘Aww तुम दोनों को बहुत सारी बधाई।’ वहीं रिया चक्रवर्ती ने भी कपल को बधाई दी। इस कड़ी में ईशा गुप्ता, जरीन खान, नीति मोहन, तारा सुतारिया, अहाना कुमरा से लेकर टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

कौन हैं अरमान मलिक की होने वाली दुल्हनिया

आशना पेशे से यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया सेलिब्रेटी के तौर पर जानी जाती हैं। वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े व्लॉग्स बनाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशना अरमान से दो साल बड़ी हैं। आशना का डेट ऑफ बर्थ 4 अगस्त 1993 है तो अरमान का जन्म 22 जुलाई 1995 है। आशना ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है। एक वक्त था जब फोटोग्राफर सिद्धांत के साथ उनका नाम जुड़ा था। उनकी मां किरण श्याम भी मॉडल रह चुकी हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *