अंकिता भंडारी हत्याकांड  पर सियासत तेज !

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को 1 वर्ष पूरा हो गया है जिसको लेकर सियासत लगातार जारी है। राज्य सरकार ने पौड़ी जनपद के डोभ श्रीकोट राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।

हत्याकांड को लेकर सियासत जारी

जिस पर राजनीति भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर इस बार का एलान करते  हुए  राजकीय नर्सिंग कॉलेज  का नाम दिवंगत अंकिता भंडारी के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि हम बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़े हैं और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है। वही अंकिता भंडारी के पिता ने कहा कि इसके लिए सरकार से मांग की थी कि डोभ श्रीकोट में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर रखा जाए।

इस दौरान भाजपा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समूची कांग्रेस पर पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस को इस मामले में राजनीति बंद कर देनी चाहिए क्योंकि सभी अपराधी जेल के अंदर है अगर हरीश रावत को वीआईपी का नाम पता है तो वो खुद प्रदेश के राज्यपाल को जाकर उस वीआईपी का नाम बता सकते हैं ताकि दिवंगत अंकिता भंडारी को इंसाफ मिल पाए।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *