सामान्य रोजगार सृजन में उत्तराखंड ने  लगाई लंबी छलांग

सामान्य रोजगार सृजन में उत्तराखंड ने लंबी छलांग लगाई है। 28.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उत्तराखंड देश के टाप 5 राज्य में दूसरे नंबर पर आ गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। यूं मिली ग्रोथ पिछले साल जनवरी से जून 2022 में 1,03,411 लोग फार्मल रोजगार से जुड़े थे। जबकि इस साल इसी अवधि में यह संख्या बढ़कर 1,33,023 पर पहुंच गई। यह करीब 28.6प्रतिशत है। दूसरी तरफ आनुपातिक लिहाज से नंबर वन पोजिशन पर असम है। असम की ग्रोथ 33 प्रतिशत रही।

उत्तराखंड देश के टाप 5 राज्य में दूसरे नंबर पर आया

हालांकि संख्या के लिहाज से असम उत्तराखंड से कहीं पीछे है। 21.1 प्रतिशत ग्रोथ के साथ बिहार तीसरे स्थान, 20.5 प्रतिशत ग्रोथ के साथ झारखंड चौथे और 17.1, प्रतिशत ग्रोथ के साथ हिमाचल पांचवे नंबर पर है।

सच्चे आंकड़े प्रदेश के सामने रखे सरकार-कांग्रेस

वहीं बीजेपी इसको लेकर बहुत खुश नजर आ रही है बीजेपी का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मेहनत रंग लाई और यही वजह है कि प्रदेश में बेरोजगारी उत्तर पहले की तुलना में घटा है और रोजगार बहुत तेजी से बड़ा है वहीं कांग्रेस के माने तो प्रदेश में पहाड़ पूरी तरीके से खाली हो रहे हैं और उसकी वजह है पहाड़ों में रोजगार का ना होना लेकिन सरकार पता नहीं यह कहां से रोजगार आंकड़े दिख रही है यदि सच्चे रोजगार आंकड़े हैं तो सरकार इसे एक मंच पर खुलकर बताएं कि आखिरकार कितना रोजगार उन्होंने दिया।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *