विराट कोहली दूसरी बार बनेंगे पापा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कपल की बेटी वामिका को अब कोई बहन या भाई मिलने वाला है. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ये 3 से 4 होने वाले हैं. कपल जल्द ही फैंस के साथ ये खबर शेयर करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी लंबे समये से अनुष्का किसी इवेंट में नजर नहीं आई हैं, ये कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि बताया जा रहा है अनुष्का प्रेग्नेंट हैं, इस वजह से वो पब्लिक गैदरिंग से दूरी बनाए हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका दूसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है. अनुष्का विराट कोहली के साथ उनकी किसी जर्नी में भी शामिल नहीं हो पा रही हैं और न ही उनके मैचों में पार्ट ले रही हैं.
विराट कोहली दूसरी बार बनेंगे पापा
एक अन्य सूत्र ने हमें बताया कि इस कपल को हाल ही में मुंबई के एक मैटरनिटी क्लिनिक में देखा गया था. “उन्होंने पैपराजी से इन खबरों को पब्लिक न करने का अनुरोध किया था और कहा कि वो जल्द ही खुद इस खबर को पब्लिकली ऐलान करेंगे.
वामिका को लेकर हैं बहुत सजग
वहीं इससे पहले भी वो वामिका के जन्म के बाद से, वे उसका चेहरा सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाने या उनकी तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट नहीं करने को लेकर बहुत सतर्क रहे हैं. विराट कोहली ने पहले कहा था, “हमने फैसला किया है कि हम अपनी बच्ची को तब तक सोशल मीडिया के संपर्क में नहीं लाएंगे जब तक वह समझ न जाए और अपनी पसंद न बना ले.” अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्होंने कुछ समय पहले अपनी अगली फिल्म ‘चकदा’एक्सप्रेस’ की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. अनुष्का शर्मा, ने 2017 में इटली में एक बड़े धूमधाम से विराट कोहली से शादी की,. हाल ही में मां बनने की अपनी यात्रा के बारे में बात की और कैसे वह बेटी वामिका के जन्म के बाद अपने पहले प्रोजेक्ट चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग करने में कामयाब रहीं.
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|