बदहाली पर आंसू बहा  गांव

यूपी के संभल जिले के सदर तहसील क्षेत्र का गांव चिमयावली अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है गांव में घुसने के साथ ही लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है तो वही टूटी और खस्ताहाल सड़क मुंह चिढ़ा रही है पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के चलते गांव की सड़क आज तक नहीं बन पाई है जिस वजह से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है हालत यह है कि गांव में अब लड़कों के रिश्ते आना भी बंद हो गए हैं ग्रामीणों के माने तो टूटी हुई सड़क एवं मीट फैक्ट्रियों से निकलने वाली दुर्गंध के वजह से उनका जीना मुहाल हो गया है अब लड़के और लड़कियों के रिश्ते भी नहीं आ पाते हैं जिससे गांव में तमाम युवा कुंवारे हैं यहां तक कि उनकी शादियां नहीं होने की वजह से युवा से बुजुर्ग तक बन गए हैं ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय सबसे अधिक दिक्कत रहती है क्योंकि सड़क नहीं बन पाने की वजह से पानी घुटनों तक पहुंच जाता है

पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी

तमाम दुश्वारियां झेल रहे ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से मिलकर शिकायत की गई लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है वही इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *