बदहाली पर आंसू बहा गांव
यूपी के संभल जिले के सदर तहसील क्षेत्र का गांव चिमयावली अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है गांव में घुसने के साथ ही लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है तो वही टूटी और खस्ताहाल सड़क मुंह चिढ़ा रही है पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के चलते गांव की सड़क आज तक नहीं बन पाई है जिस वजह से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है हालत यह है कि गांव में अब लड़कों के रिश्ते आना भी बंद हो गए हैं ग्रामीणों के माने तो टूटी हुई सड़क एवं मीट फैक्ट्रियों से निकलने वाली दुर्गंध के वजह से उनका जीना मुहाल हो गया है अब लड़के और लड़कियों के रिश्ते भी नहीं आ पाते हैं जिससे गांव में तमाम युवा कुंवारे हैं यहां तक कि उनकी शादियां नहीं होने की वजह से युवा से बुजुर्ग तक बन गए हैं ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय सबसे अधिक दिक्कत रहती है क्योंकि सड़क नहीं बन पाने की वजह से पानी घुटनों तक पहुंच जाता है
पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी
तमाम दुश्वारियां झेल रहे ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से मिलकर शिकायत की गई लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है वही इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.