जानें कब है विश्वकर्मा जयंती, क्या है मुहूर्त कैसे करें पूजा ?

भारत में हर दिन तीज-त्यौहार मनाया जाता है. यहां व्रत-उपवास का भी बहुत महत्व है. ऐसे में देखा जाए तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रोज कुछ न कुछ होता है खासकर की हिंदू धर्म में हर दिन का एक अलग ही महत्व होता है. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है की आने वाले व्रत और उपवास कब हैं तो चलिए आपको बताते हैं की फिलहाल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी ये हर साल कन्या संक्रांति के मनाई जाती है. इस दिन बहुत महत्व है दरअसल ये दिन देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है. भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता माने जाते हैं.

अगर आपने सनातन या हिंदू धर्म को जाना होगा तो संपूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें है वो सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है और ये सब भगवान विश्वकर्मा की देन है.

विश्कर्मा पूजा का मुहूर्त

सुबह का मुहूर्त – 17 सितंबर 2023 को सुबह 07.50 –  दोपहर 12.26

दोपहर का मुहूर्त – 17 सितंबर 2023, दोपहर 01.58 – दोपहर 03.30

विश्वकर्मा पूजा का शुभ योग कब है

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक करीब 50 साल बाद विश्वकर्मा पूजा के दिन कई दुर्लभ योग बनेगा. इनमें अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और द्विपुष्कर योग शामिल हैं. ये सभी शुभ योग आपके मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक होंगे.

  1. सर्वार्थ सिद्धि योग – सुबह 06.07 – सुबह 10.02 (17 सितंबर 2023)
  2. द्विपुष्कर योग – सुबह 10.02 – सुबह 11.08 (17 सितंबर 2023)
  3. ब्रह्म योग – 17 सितंबर 2023, प्रात: 04.13 – 18 सितंबर 2023, प्रात: 04.28
  4. अमृत सिद्धि योग – सुबह 06.07 – सुबह 10.02 (17 सितंबर 2023)

विश्वकर्मा पूजा के उपाय  क्या-क्या हैं

विश्वकर्मा पूजा के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करें, उन्हें फूल, हल्दी, कुमकुम, नारियल अर्पित करें. अब इस दिन कुष्ट रोगियों को फल, जल या अन्न पेय पदार्थ बांटें. मान्यता है इससे नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

विश्वकर्मा जयंती के दिन कार्यस्थल पर मशीनरी की पूजा कर ऊं आधार शक्तपे नम: मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे व्यापार अच्छा फलफूलता है. कार्य में कुशलता आती, यहां तक की व्यक्ति की काम में भी विकास होता है, जो उसे धन लाभ देता है.वैसे तो हर दिन भागवान को प्रिय है लेकिन कुछ खास दिनों पर कुछ खास उपाय करने से अच्छा फल प्राप्त होता है

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *