कांग्रेस विधायक पर लगा संगीन आरोप

कांग्रेसी विधायक मदन बिष्ट द्वारा द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक से की गई बदसलूकी का वीडियो वायरल होने से उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है कांग्रेस व बीजेपी का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

बीजेपी ने की राज्यपाल से मिलकर कार्रवाई की बात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई क्षमा याचना या किसी तरह की कार्रवाई की बात नहीं की गई है, लोकतंत्र में इस तरह के आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए, वह राज्यपाल से मिलकर विधि कार्रवाई की मांग करेंगे क्योंकि इस तरह के व्यक्ति को विधायक रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस का कहना है

कांग्रेस पार्टी ने इस बात का संज्ञान लिया है,जांच की जा रही है,  तथ्य जुटाए जा रहे हैं, मदन  बिष्ट से बात कर उनका पक्ष की जाना जाएगा उसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी। कांग्रेस संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि पहले भारतीय जनता पार्टी यह बताएं कि उन्होंने कैबिनेट मिनिस्टर प्रेमचंद अग्रवाल ,चैंपियन,गणेश जोशी,राजकुमार ठुकराल व अन्य पार्षदों पर क्या कार्यवाही की है, क्या सत्ताधारी बीजेपी व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पर अलग-अलग कानून लागू होते हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *