कब होंगी कानपुर की सड़के गड्ढा मुक्त ?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गड्ढा मुक्त करने की बात करती है मगर बात करें कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा या कल्याणपुर विधानसभा या और कई विधानसभा की बात करें तो रोड पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते है कानपुर को स्मार्ट सिटी व उद्योग नगरी का दर्जा दिया गया है मगर कानपुर के अधिकारी या माननीय की बात करें तो शायद इन गड्ढों पर उनकी नजर नहीं जाती है ऐसे में जो कानपुर की जनता है जो रोड पर आने जाने वाले लोग हैं वह अपने को ठगा सा महसूस करते हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार भाजपा की बनते ही तमाम तरीके की दावे किए गए थे मगर वह एक भी दावे जमीन पर नजर नहीं आ रहे हैं इसको लेकर न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया की टीम कानपुर की दो विधानसभा कल्याणपुर विधानसभा जहां से भाजपा विधायक का नीलिमा कटिहार हैं और गोविंद नगर विधानसभा जहां से विधायक सुरेंद्र मैथानी हैं शायद इन रास्तों पर माननीय निकलते हैं भी हैं तो अपनी बड़ी गाड़ियों से निकल जाते हैं मगर रास्ते में आने जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वहीं पर ई रिक्शा व टेंपो आए दिन पलटती है जिससे सवारियां भी छोटी होती हैं और रिक्शा विक्रम चालकों का भारी नुकसान भी होता है

यहां सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं

कानपुर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसको उत्तरप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महान ने किया जिसमें शहर के समस्त विभागों की एक मीटिंग सर्किट हाउस में बुलाई गई और विकास कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही सतीश महान ने बताया कि समस्त विभागों की आपस में तालमेल न होने के कारण समस्याएं हो रही हैं जैसे नगर निगम और जल संस्थान में अगर ताल मेल नहीं होता है तो जल भराव की समस्या होती है। इन सभी बातों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई है जिसमें मंडलाआयुक्त भी शामिल  थे साथ ही सिद्धनाथ घाट को काशी की तर्ज पर करीडोर बनाने की भी बात कही है। साथ ही लाल बंगला बाजार में अंडरग्राउंड वायरिंग की जाएगी । यशोदा नगर में क्षतिग्रस्त गैस पाइपलाइन की भी मरम्मत की जाएगी सरकार द्वारा आश्रय योजना के तहत केडीए के द्वारा 1100 मकान तैयार किए गए हैं जिनको दीपावली से पहले गरीबों को उपलब्ध  कराए जाएंगे और भी योजनाएं चल रही है उसमें महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कानपुर दक्षिण में 100 बेड वाला हॉस्पिटल पर काम चल रहा है जल्दी उसको अंतिम रूप दिया जाएग।काशीराम हॉस्पिटल में छलावा हो जाने से मरीज और तीमानदारो को  दिक्कतें हो रही थी जिसको लेकर जल भराव वाले स्थान पर ट्यूबवेल लगाया जाएगा जिससे जल भराव की समस्या खत्म होगी बारिश के बाद शहर की जो भी सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं उन सब को मरम्मत कर दुरुस्त किया जाएगा सभी गड्ढे भरे जाएंगे इन सभी महत्वपूर्ण चीजों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें मंडलाआयुक्त सहित सभी विभागीय  अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं और सरकार की मंशा है कि आम जनता के हर टपके के लोगों को विकास का लाभ मिल सके और भी जो विकास कार्यों से विभाग जुड़े हुए थे जो इस मीटिंग में नहीं है उनकी भी समीक्षा की जाएगी

मगर न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया का सवाल यह की उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष की बात करें चुनाव के टाइम तमाम तरीके के दावे किए गए थे मगर धरातल पर आज भी चंद्रमा के तरीके गड्ढे नजर आते हैं

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *