‘इंडिया’ में रार, नीतीश ‘पीएम’ बनने को तैयार !
एक तरफ दिल्ली में 8- 10 सितंबर तक G-20 का आयोजन किया जिसको लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं देश में एक और मामला है जो चर्चा का विषय बनाया है. दरअसल 9 सितबंर को राष्ट्रपति के द्वारा विदेशी मेहमानों के लिए एक डिनर का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के कई नेताओं के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया था. जहां एक तरफ विपक्ष के कई नेताओं ने इस आमंत्रण को मना कर दिया वहीं दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर रात्रि भोज के कार्यक्रम में शिरकत की. जिसके बाद सियासी गलियारे में नीतीश कुमार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर जबरदस्त अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
क्या नीतीश बदलेंगे चाल, I.N.D.I.A में मचेगा बवाल?
दरअसल इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात तो करते है साथ ही साथ दोनों काफी सहज दिखते है. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं अब सियासी गलियारों में ये कहा जा रहा है नीतिश फिर से क्या पलटी मारने वाले है. वहीं इस बात को हवा मिलने की एक वजह और भी है दरअसल नीतीश कुमार भले ही इस वक्त INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने में उन्होंने अगुआ की भूमिका निभाई है. लेकिन पटना की मीटिंग के बाद ये भी सच है की नीतिश कुमार को बाकी मीटिंगों में दरकिनार कर दिया गया.
विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक पटना में जब हुई थी तो उस दौरान नीतीश कुमार एक नेता की भूमिका में नजर आ रहे थे मगर बेंगलुरु और मुंबई की बैठक को कांग्रेस ने जिस तरीके से हाईजैक किया है उसके बाद नीतीश कुमार अब इस विपक्षी गठबंधन में अलग-थलग नजर आ रहे हैं. वहीं अगर बिहार की बात की जाए तो नीतिश ने पहले ही कहा था की वो बीजेपी के साथ वापस कभी नहीं जाऐंगे. दूसरी तरफ इसको लेकर बीजेपी के नेता और केंद्रिय मंत्री अमित शाह ने भी पटना के ही मंच से कहा था की अब बीजेपी के दरवाजे नीतीश के लिए हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो चुके है. लेकिन ये राजनीति है और यहां भी हो सकता है. और बात अगर नीतिश कुमार की हो तब तो कभी भी कुछ भी हो सकता है. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या नीतिश कुमार I.N.D.I.A को छोड़ वापस बीजेपी की तरफ रुख करेंगे? क्या नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में असहज महसूस कर रहे हैं? क्या एक बार फिर से वो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं? वहीं दूसरी तरफ जदयू ने तो पीएम पद के लिए नीतिश की दावेदारी तय कर दी है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ललन सिंह ने एक मंच से कहा है की नीतिश में पीएम बनने के सारे गुण है.
News World India is India’s Fastest Growing News channel known for its quality programs, authentic news, and reliable breaking news. News World India brings you 24/7 Live Streaming, Headlines, Bulletins, Talk Shows, Infotainment, and much more.
Watch minute-by-minute updates of current affairs and happenings from India and all around the world!