‘आपदा’ पर सियासत तेज़ !

आपातकालीन परिचालन केन्द्र  पहुंचे सीएम धामी !

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार  को दिल्ली से वापस आते ही सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि एवं नुकसान की अधिकारियों से जानकारी ली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

बारिश से हुए नुकसान की अधिकारियों से ली जानकारी

है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखें एवं सभी सहयोगी संस्थाओं से निरन्तर समन्वय बनाये रखें। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपदों में खाद्यान से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता रखी जाएं।

कांग्रेस ने बारिश से हुए नुकसान पर कसा तंज

वही आपदा सीजन में राज्य सरकार की नाकामिया गिरने का काम कांग्रेस कर रहा है कांग्रेस की माने तो प्रदेश में आपदा से 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है उसकी भरपाई सरकार कैसे करेगी कहीं ऐसे गांव है जिनको शिफ्ट करना है लेकिन सरकार का ध्यान उन पर नहीं है

कहा- करोड़ो रुपये के नुकसान की कैसे भरपाई करेगी बीजेपी 

सरकार केवल राजनीति करने में व्यस्त है और प्रदेश में हो रहे आपदा से नुकसान पर सरकार का ना तो ध्यान है और ना ही उन लोगों की कोई चिंता जो कभी भी आपदा की चपटे में आ सकते हैं

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *