आकाश मधवाल के ‘पांच’ के ‘पंच’ से नहीं बच पाई लखनऊ सुपर जायंटस

LSG vs MI
LSG vs MI Eliminator: IPL लीग के क्वालिफायर में मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया.
मुंबई के आकाश मधवाल ने 5 विकेट झटककर धमाल मचा दिया है.
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
LSG vs MI, Eliminator: चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन ने 23 गेंद में 41 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं एक छक्का निकला.
ग्रीन के अलावा एमआई के लिए दुसरे सर्वोच्च स्कोरर सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने 20 गेंद में 33 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन
LSG vs MI, Eliminator: लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 101 रन पर ढेर हो गई.
टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस ही कुछ देर एमआई के गेंदबाजों का सामना कर पाए.
उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 27 गेंद में 40 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके एवं एक छक्का निकला.
आकाश मधवाल बने मुंबई इंडियंस के हीरो
LSG vs MI Eliminator: इस मैच में मुंबई ने 81 रनों से जीत अपने नाम की और टीम की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ आकाश सबसे बड़े हीरो रहे.
मधवाल ने आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में 3.3 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट लेकर वो करानामा किया.
जो अब तक कोई गेंदबाज़ नहीं कर सका. आकाश आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने.
यह इस सीजन किसी भी गेंदबाज के तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
मधवाल की बॉलिंग ने अफगान पेसर नवीन उल हक के खेल को फीका कर दिया.
जिन्होंने चार विकेट लेकर मुंबई को 200 तक जाने से रोक दिया था.
यें भी पढ़ें: माही हैं तो मुमकिन है… चेन्नई को मिला फाइनल का टिकट