सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावा में है तैनाती

सपा नेता मोहम्मद अहमद ने किया प्रदर्शन

प्रसूता महिलाओं के साथ स्टाफ नर्स की धन उगाही

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का दावा करती है, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य महकमे के कुछ डाक्टर और कर्मचारी गरीबों से धनउगाही कर सरकार की मनसा पर पलीता लगा रहे है। ताजा प्रकरण संतकबीरनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावा का है। जहा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले भ्रष्टाचार और धनउगाई को लेकर कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों के इलाज के साथ उनसे मनमाने रूप से धनउगाई की जा रही है जो गरीब मरीज देने में असमर्थ है वही प्रदर्शन कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अहमद ने कहा कि, सालेहपुर निवासी तराबुद्दीन,नामक एक पीड़ित की बेटी को अस्पताल में नार्मल डिलेवरी से बच्चा पैदा हुआ था, बच्चे के गले में गंदा पानी चले जाने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई थी, उसे हायर सेंटर में भर्ती करना था. उस समय ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने बच्चे को रेफर करने के नाम पर पीड़ित से तीन हजार रुपए की डिमांड की पीड़ित के पास उतने पैसे न होने के कारण स्टाफ नर्स ने उसके पास बचे 2300 रुपए ले लिए तब जाकर बच्चे का वहा से भेजा। जिससे बच्चे की हालत काफी नाजुक हो गई। 

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *