सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावा में है तैनाती

सपा नेता मोहम्मद अहमद ने किया प्रदर्शन
प्रसूता महिलाओं के साथ स्टाफ नर्स की धन उगाही
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का दावा करती है, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य महकमे के कुछ डाक्टर और कर्मचारी गरीबों से धनउगाही कर सरकार की मनसा पर पलीता लगा रहे है। ताजा प्रकरण संतकबीरनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावा का है। जहा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले भ्रष्टाचार और धनउगाई को लेकर कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों के इलाज के साथ उनसे मनमाने रूप से धनउगाई की जा रही है जो गरीब मरीज देने में असमर्थ है वही प्रदर्शन कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अहमद ने कहा कि, सालेहपुर निवासी तराबुद्दीन,नामक एक पीड़ित की बेटी को अस्पताल में नार्मल डिलेवरी से बच्चा पैदा हुआ था, बच्चे के गले में गंदा पानी चले जाने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई थी, उसे हायर सेंटर में भर्ती करना था. उस समय ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने बच्चे को रेफर करने के नाम पर पीड़ित से तीन हजार रुपए की डिमांड की पीड़ित के पास उतने पैसे न होने के कारण स्टाफ नर्स ने उसके पास बचे 2300 रुपए ले लिए तब जाकर बच्चे का वहा से भेजा। जिससे बच्चे की हालत काफी नाजुक हो गई।

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.