बिजनौर में किसानों के गन्ना भुगतान पर बैठक

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति श्री किरण पाल कश्यप ने बिजनौर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में एक अहम बैठक की अध्यक्षता की।

किसानों को समय पर गन्ना मूल्य भुगतान अनिवार्य

बैठक में सभापति ने बिलाई चीनी मिल द्वारा किसानों को गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान न किए जाने पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए:

  • यदि 15 दिन के भीतर किसानों को भुगतान नहीं किया गया, तो मिल के विरुद्ध RC दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
  • किसानों को भुगतान में देरी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है।
  • 2024-25 के पराई सत्र के दौरान सभी किसानों का गन्ना भुगतान समयबद्ध ढंग से किया जाए।

सभापति ने कहा:
“प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करते हुए किसानों का हक सुनिश्चित करना होगा। यह सरकार की प्राथमिकता है कि किसान को उसका हक जल्द मिले।”

मानव-गुलदार संघर्ष पर चिंता

सभा में बढ़ते मानव-गुलदार संघर्ष पर भी चर्चा हुई। सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए:

  • इस समस्या को न्यूनतम स्तर पर लाया जाए।
  • किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।

जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय पर जवाब

किरण पाल कश्यप ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए:

  • जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों का 15 दिन के भीतर लिखित जवाब देना अनिवार्य है।
  • संबंधित जनप्रतिनिधि को की गई कार्यवाही की जानकारी भी दी जाए।

उन्होंने कहा:
“लोकतांत्रिक प्रणाली में प्रत्येक अधिकारी का उत्तरदायित्व तय है। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी और गुणवत्ता के साथ करना चाहिए।”

जिलाधिकारी की कार्यशैली की सराहना

सभापति ने जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समिति के निर्देशों के अनुरूप सूचनाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराईं

  • जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।
  • जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित होगा।

माननीय अतिथियों का स्वागत

बैठक से पहले और दौरान विभिन्न अधिकारियों ने सभापति और समिति सदस्यों का स्वागत किया:

  • बिजनौर: जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी (वि-रा) वान्या सिंह
  • अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गरिमा सिंह

साथ ही स्थानीय ODOP उत्पाद और महिला स्वयं सहायता समूह की तैयार सामग्री की किट भेंट की गई।

विभिन्न विभागों की समीक्षा

सभा में निम्नलिखित विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की गई:

  • ग्राम्य विकास, नगर विकास, सिंचाई
  • बेसिक शिक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा, पर्यटन
  • पंचायती राज, होमगार्ड, पर्यावरण, समाज कल्याण
  • पशुपालन, गन्ना, सहकारिता, शिक्षा, आयुष, खनन

सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान तेज़ी और पारदर्शिता से किया जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह
  • डिप्टी कलेक्टर / जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला
  • सभी उप जिलाधिकारी
  • बिजनौर और अमरोहा जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारी
Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *