डोनाल्ड ट्रंप की जो बाइडेन को चुनौती…बोले USA की बेहतरी के लिए ये भी करेंगे

हमेशा बहस से बचने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब चुनाव के मैदान में कोई भी सिक्का खोटा नहीं रहना देना चाहते और वहीं रिपब्लिकन नामांकन की दौड़ में भी बहस से बचने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अब अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाईडेन को खुल्लेआम चुनौती दे दी है. डोनाल्ड ट्रंप बोले कि मैं अमेरिका और अमेरिका के लोगों की बेहतरी के लिए कुछ भी करुंगा. और यही बताते हुए डॉनल्ड ट्रंप बोले कि मैं मौजूदा राष्ट्रपति जो बाईडेन से बात करने और जनता की दिक्कतों को हल करने के लिए उनसे बहस करने को भी तैयार हुं.

बुधवार को ट्रंप ने सूपर टयूज़डे के चुनाव के नतीजे आने के बाद जो बाईडेन को ये चुनैती दी. बता दें कि अमेरिका में नवंबर में होने बाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाईडेन, दोनों को ही रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी से चुना गया है. (truth)ट्रुथ सोशल प्लेटफोर्म पर ट्रंप ने लिखा “मैं आपको बहस की चुनौती देता हूं कहीं भी, कभी भी, किसी भी जगह”. 77 वर्षिय डोनाल्ड ट्रंप ने 15 राज्य में सूपर टयूज़डे वोटिंग बोनस के दौरान रिपब्लिकन नामांकन को मज़बूत किया, क्योंकि उन्होने वर्मोंट(vermont)को छोड़कर हर राज्य में एकमात्र शेष प्रतिद्वंदी निक्की हेली को हराया. वहीं बाईडेन लगभग निश्र्चित रूप से उनके प्रतीद्वंदी होगे.

हेली और उनके प्राथमिक प्रतिद्वंद्विओं द्वारा ट्रंप को रिपब्लिकन की टेलिविज़न बहस में आने की चुनौती दी थी पर उन्होने इंकार कर दिया था. लेकिन वहीं ट्रंप ने 81 वर्षिय बाईडेन के खिलाफ की गलती की गुंजाइश से अपनी स्तिथि उलट दी, उन्होने कहा कि वो डेमोक्रेट द्वारा आयोजित बहस के लिए भी तैयार हैं.

हांलाकि पहले भी बाईडेन के उपर उनकी उम्र और मानसिक तीक्ष्णता पर सवाल उठाए गए हैं. 2020 में दोनो का दो बार आमना-सामना हुआ था पर पहली बहस अराजक्ता में बदल गई थी क्योंकि ट्रंप अधिकतर समय बाईडेन-बाईडेन चिल्लाने में लगे रहे और तीसरी बहस कोविड-19 के कारण वर्चुअली करने से ट्रंप ने साफ इंकार कर दिया था.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *