जातिय जनगणना पर मचा घमासान, क्या मिलेगा समाधान?
![](http://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/10/THUMBNAIL-18.jpg)
जाति,जाति गिनवाते चलें,अपना वोट बैंक बढ़ाते चलें
देश में जाति जनगणना की मांग विपक्ष तेजी से कर रहा है. एक तरफ जहां बिहार में जातिय जनगणना करवा सीएम नीतिश कुमार बीजेपी पर निशाना साध रहे है. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सहित प्रियंका गांधी ने भी जीत के बाद जातिय जनगणना करवाने का दावा किया है. वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया .इसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय जनगणना पर सहमति जताई है.
सियासत में सब साथ पर,वोट मिलेंगे जात पर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा जातीय जनगणना को लेकर हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में आगे बढ़ेंगे. इसको लेकर हम बीजेपी पर भी दवाब बनाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल ज्यादातर दल जातिगत जनगणना के साथ है. आपको बता दें की विपक्ष जाति जनगणना की मांग लगातार कर रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है की जातिय जनगणना सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है? क्या जाति जनगणना से विपक्ष अपने सियासी रोटी सेंकना चाहती है?आखिर बीजेपी जातिय जनगणना को लेकर आपति क्यों जता रही है?
![](http://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/09/saloni.jpg)
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.