कांग्रेस ने ’50-50 फॉर्मूले’ पर बोला झूठ !

एक तरह 2024 में लोकसभा चुनाव वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव. साफ तौर पर कहा जाए तो सत्ता और विपक्ष दोनों के अपना-अपना दमखम दिखाने का मौका. जहां एक तरफ सत्ता पक्ष  बीजेपी कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि 2024 में भी सत्ता पर काबिज करना जरुरी है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने भी अपनी एकजूटता का टीम बना ली है. हालाकिं विपक्ष में सीधे तौर पर देखा जाए तो कांग्रेस को सबसे मजबूत पार्टी माना जा सकता है.ऐसे में कांग्रेस अपने आप को पूरी तरह से मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. कांग्रेस ने इसी को लेकर CWC यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी  की घोषणा कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की नई टीम का ऐलान किया है. खड़गे ने अपनी टीम में अपने खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को भी शामिल किया है. इसके अलावा गांधी परिवार के तीनों चेहरों को कांग्रेस कार्यसमिति में रखा गया है. इस टीम में खड़गे के बाद सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का नाम है. उसके बाद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अम्बिका सोनी, मीरा कुमार और दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है. 

खड़गे की टीम में किसे मिली जगह?  

1-  मल्लिकार्जुन खड़गे
2- सोनिया गांधी
3- डॉ. मनमोहन सिंह
4- राहुल गांधी
5- अधीर रंजन चौधरी
6- एके एंटनी
7- अम्बिका सोनी
8- मीरा कुमार
9- दिग्विजय सिंह
10- पी चिदंबरम
11- तारिक अनवर
12- ललथनहवला 
13- मुकुल वासनिक
14- आनंद शर्मा
15- अशोकराव चव्हाण
16- अजय माकन
17- चरणजीत सिंह चन्नी
18- प्रियंका गांधी वाड्रा
19- कुमारी शैलजा
20- गईखंगम गंगमई
21- एन रघुवीरा रेड्डी
22- शशि थरूर
23- ताम्रध्वज साहू
24- अभिषेक मनु सिंघवी
25- सलमान खुर्शीद
26- जयराम रमेश
27- जितेंद्र सिंह  28- रणदीप सिंह सुरजेवाला
29- सचिन पायलट
30- दीपक बाबरिया
31- जगदीश ठाकोर
32- जीए मीर
33- अविनाश पांडे
34- दीपा दास मुंशी
35- महेंद्रजीत सिंह मालवीया
36- गौरव गोगोई
37- सैयद नसीर हुसैन
38- कमलेश्वर पटेल
39- केसी वेणुगोपाल

स्थायी आमंत्रित सदस्य

1- वीरप्पा मोइली
2- हरीश रावत
3- पवन कुमार बंसल
4- मोहन प्रकाश
5- रमेश चेन्निथाला
6- बीके हरिप्रसाद
7- प्रतिभा सिंह
8- मनीष तिवारी
9- तारिक हमीद कर्रा
10- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
11- गिरीश राय चोडनकर
12- टी सुब्ब्रामी रेड्डी
13- के राजू
14- चंद्रकांत हंडोरे
15- मीनाक्षी नटराजन
16- फूलो देवी नेतम
17- दामोदर राज नरसिम्हा 
18- सुदीप रॉय बर्मन

प्रभारी

19- डॉ. ए. चेलकुमार
20- भक्त चरण दास
21- डॉ. अजॉय कुमार
22- हरीश चौधरी
23- राजीव शुक्ला
24- मनिकम टैगोर
25- सुखविंदर रंधावा
26- रजनी पटेल
27- कन्हैया कुमार
28- गुरदीप सप्पल
29- देवेंद्र यादव
30- मनीष चतरथ

स्पेशल आमंत्रित-

1- पल्लम राजू
2- पवन खेड़ा
3- गणेश गोदियाल
4- कोदिकुनिल सुरेश
5- यशोमति ठाकुर
6- सुप्रिया श्रीनेत
7- परिणीति शिंदे
8- अलका लांबा
9- वाम्शी चंद रेड्डी
10- श्रीनिवास बीवी (IYC अध्यक्ष)
11- नीरज कुंदन (NSUI अध्यक्ष)
12- नेत्ता डीसूजा (महिला कांग्रेस अध्यक्ष)
13- लालजी देसाई (सेवादल चीफ ऑर्गनाइजर) 

यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को नहीं मिली जगह

वहीं बात करें इस टीम के खास बात की तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की नई टीम में चुनावी राज्यों पर फोकस है.टीम में हर वर्ग हर जाति के लोगों को जगह मिली है.लेकिन ये कहना गलत होगा की हर राज्य को जगह को मिली है. क्योंकि इस टीम में यूपी के किसी भी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के नाम शामिल नहीं है. तो क्या ये कहा जा सकता है की कांग्रेस को उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्य में अपने ही पूर्व प्रदेश अध्यक्षों पर भरोसा नहीं रहा? CWC में पूर्व अध्यक्षों को जगह ना मिलने पर अब तो पार्टी में कानाफूसी होने लगी है.कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों का यहीं कहना है की इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ वजह की कमी है. अगले साल लोकसभा का चुनाव है कहा जाता है की  दिल्ली का रास्ता यूपी से हो कर गुजरता है. ऐसे में 80 लोकसभा सीटों वाले सूबे से केवल तीन नेता ही CWC में जगह बना पाए हैं- सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला और सुप्रिया श्रीनेत. सीडब्ल्यूसी में राज बब्बर, अजय लल्लू और बृजलाल खाबरी जैसे नेताओं के नाम शामिल ना होना बड़ा सवाल खड़ा करता है.

कांग्रेस ने 50-50 पर बोला झूठ!

इसके साथ ही टीम में एक बात की और कमी है वो है 50-50 वाला  फॉर्मूला क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उदयपूर के चिंतन शिविर में इस बात पर जोर दिया था की कांग्रेस टीम में युवाओं को तरजीह देगी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने उदयपुर शिविर में 50-50 फॉर्मूले को लागू करने की बात कही थी. यानि टीम में आधे बुजुर्ग नेताओं की संख्या होगी तो आधे युवाओं की. लेकिन CWC में शामिल आधे से ज्यादा नेता बुजुर्गों की श्रेणी में आते है. कांग्रेस की 84 सदस्यों वाली सीडब्ल्यूसी में करीब डेढ़ दर्जन नेता ही ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है. 50 साल के आसपास उम्र वाले नेताओं को भी शामिल कर लें तो ये तादाद करीब दो दर्जन तक पहुंचती है. जिससे ये कहना गलत नहीं होगा की कांग्रेस की नई टीम में ’50-50 फॉर्मूले’ की बात गलत निकली.

CWC में बुजुर्गों की भरमार

कांग्रेस के CWC टीम में बुजुर्ग नेताओं की भरमार है. 90 साल के डॉक्टर मनमोहन सिंह सबसे उम्रदराज सदस्य हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के बाद उम्र के लिहाज से एके एंटनी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,अंबिका सोनी, मीरा कुमार, पी चिदंबरम, सोनिया गांधी, दिग्विजय सिंह का नंबर आता है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री 75 साल के हरीश रावत और 74 साल के ताम्रध्वज साहू, 72 साल के तारिक अनवर को भी CWC में जगह दी गई है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *