AMU के VC और PMO के पूर्व सचिव के बेटे को योगी सरकार ने बनाया MLC
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के वाइस चांसलर Vice Chancellor) तारिक़ मंसूर (Tarik Mansoor) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा (Nrapendra Mishra) के बेटे साकेत मिश्रा (Saket Mishra) का नाम उन छह लोगों की लिस्ट में शामिल है जिन्हें यूपी सरकार ने यूपी विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया है.
यूपी निर्वाचन विभाग ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
इसमें रजनीकांत महेश्वरी, साकेत मिश्रा, लाल जी निर्मल, तारिक़ मंसूर, राम सूरत राजभर और हंसराज विश्वकर्मा समेत कुल छह लोगों के नाम शामिल हैं.
तारिक मंसूर साल 2002 से 2013 तक लगातार 11 साल तक एएमयू में प्रोफेसर रहे. बाद में वह साल 2013 से 2017 तक मेडिकल के प्रिंसिपल और सीएमएस रहे. साल 2017 से अब तक वह एएमयू के कुलपति हैं.
वहीं, साकेत मिश्रा के पिता नृपेंद्र मिश्रा पीएमओ के मुख्य सचिव रह चुके हैं और वर्तमान में वह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कमिटी में अध्यक्ष हैं.
यह कमिटी यूपी सरकार ने बनाई है जो राम मंदिर बनने का काम देखती है.