प्रयागराज लाए जा रहे अतीक़ अहमद क्यों बोले- काहे का डर?
यूपी के बाहुबली नेता रहे अतीक़ अहमद को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है.
सोमवार शाम तक अतीक़ अहमद के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है. ख़बर लिखे जाते वक़्त अतीक़ अहमद झांसी पहुंच चुके थे.
तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि अतीक़ अहमद के साथ पुलिस का लंबा काफ़िला चल रहा है और इस लंबे सफ़र में अतीक़ अहमद के साथ-साथ मीडिया चैनलों की गाड़ियां भी पीछे-पीछे चल रही हैं.
सफ़र में एक जगह जब अतीक़ को गाड़ी से उतारा जा रहा था, तब पत्रकारों ने सवाल पूछा- अतीक़ क्या आपको डर लग रहा है?
इस पर अतीक़ जवाब देते हैं – काहे का डर?
पुलिस के काफ़िले के साथ-साथ अतीक़ अहमद का परिवार भी चल रहा है.
एक निजी चैनल ने इस सफ़र के दौरान अतीक़ की बड़ी बहन से बात की.
अतीक़ की बहन ने कहा, ”हमारे बड़े भाई हैं तो हम उनके साथ चल रहे हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. सड़क से लाने लायक उनकी हालत नहीं थी. अब सड़क से ला रहे हैं.”
एनकाउंटर की आशंका पर निजी चैनलों ने जब सवाल पूछा तो अतीक अहमद की बहन बोलीं, ”हां हमें लगता है कि एनकाउंटर हो सकता है. हमने प्रेस में भी ये बात कही थी. एनकाउंटर की आशंका है. हम गुजरात से ही काफ़िले के पीछे आ रहे हैं.”
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अतीक़ की बहन आएशा नूरी ने कहा, ”अदालत जाकर जो फ़ैसला आएगा, वो हमें स्वीकार है. हमें सिर्फ़ सुरक्षा की चिंता है.”
न्याय नहीं मिला तो हम हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे
अतीक़ अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा, ‘’अदालत से जो भी फ़ैसला होगा, वो हमें स्वीकार होगा. अगर न्याय नहीं मिला तो हम हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे.’’
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एक पुराने अपहरण के मुकदमे में कोर्ट के आदेश के बाद सभी अभियुक्तों को जेल से न्यायालय के सामने पेश करना है.
इसी प्रक्रिया के तहत इस केस से संबंधित सभी अभियुक्तों को 28 मार्च को कोर्ट के सामने पेश किया जाना है.
प्रयागराज के जेल अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया है कि अतीक़ को इलाहाबाद जेल के एक हाई सिक्योरिटी बैरक में अकेले रखा जाएगा.
अतीक़ की सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा. उनके पास बॉडी कैमरे भी होंगे.