कर्नाटक में अगला सीएम कौन ? सूरजेवाला ने दिया ये जवाब

Randeep Surjewala

कांग्रेस नेता और पार्टी के कर्नाटक चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान जल्द होगा.

मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, ”इस समय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विचार-विमर्श कर रहे हैं. जब भी कांग्रेस कोई फैसला करेगी हम आपको सूचित करेंगे. अगले 48-72 घंटों में कर्नाटक में हमारी नई कैबिनेट होगी.”

कांग्रेस प्रवक्ता प्रणव झा ने बीबीसी से बातचीत में कहा है, ”18 तारीख़ को शपथग्रहण के बारे में जो प्रचार किया गया है, वो तारीख़ अभी भी तय नहीं है. क्योंकि जो भी सीएम बनेगा, वही अपने शपथग्रहण की तारीख़ तय करेगा.”

कांग्रेस नेता ने कहा, ”किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है. सीएम को लेकर चल रही खबरों में कोई सच्‍चाई नहीं है. इसे सच नहीं मानें. बीजेपी गलत ख़बरें फैला रही है. फर्जी नामों पर कृपया चर्चा न करें.”

बीते कई दिनों से मंथन जारी

कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बावजूद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर पेंच अब भी फंसा हुआ है और इस पर मंथन जारी है.

इस पद के लिए दो सबसे प्रमुख दावेदारों का नाम सामने आ रहा है- सिद्धारैमया और डीके शिवकुमार.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *