कर्नाटक के नाटक का अंत, सिद्धारमैया होंगे नए सीएम
Siddaramaiah New CM: कर्नाटक को नए मुखिया मिलने की घोषणा हो गई है. पिछले कई दिनों से जारी माथा पच्ची के बाद कांग्रेस ने सिद्धरमैया के नाम पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ये जानकारी दी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सिद्धरमैया (Siddaramaiah New CM) के नाम का औपचारिक ऐलान किया था. साथ ही डीके शिवकुमार राज्य के नए उप मुख्यमंत्री के रूप में सूबे की कमान संभालेंगे.
वेणुगुपाल ने ये भी बताया कि गुरूवार शाम को विधायक दल की औपचारिक बैठक होगी, जिसमें सिद्धरमैया को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
इसी के साथ अब राज्य में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां भी तेज़ हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 20 मई को सिद्धरमैया एक बार फिर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
हालांकि ख़बरें ये भी हैं कि राज्य में पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के फैसले से नाराज़ हैं.