मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की ‘साजिश’ के आरोपों पर कर्नाटक के CM बोम्मई ने क्या कहा ?

Baswaraj Bommai

बासवराज बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Karnatak CM Baswaraj Bommai) ने कांग्रेस के उस आरोप को लेकर जांच का आश्वासन दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि “बीजेपी की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के लोगों की हत्या की साजिश की जा रही है.”

बोम्मई ने कहा, “हम इस मामले को गंभीरता से लेंगे. हम पूरे मामले की जांच करेंगे और कानून इस अपना काम करेगा.”

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के लोगों की हत्या की साजिश रच रही है.

कर्नाटक के चित्तापुर के बीजेपी उम्मीदवार का एक कथित वीडियो जारी करते हुए सुरेजवाला ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की कुटिल और घिनौनी साजिश बताता है कि राजनीतिक विमर्श कितना नीचे गिर सकता है.”

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में उस वीडियो को जारी किया गया है जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे को ख़त्म करने की धमकी दी गई है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *