पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के बाद फिर हुई हिंसा

howrah Violence

पश्चिम बंगाल के हावड़ा (howrah Violence) में शिवपुर समेत कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को रामनवमी (Ram Navami) के जुलूस पर कथित पथराव के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी दो गुटों के बीच पथराव और हिंसा हुई है.

उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इलाके में भारी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

गुरुवार को हुई हिंसा और आगजनी के मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

दूसरी ओर, इस हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjeee) ने इसके लिए भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है.

ममता ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “धर्म कभी अशांति को प्रश्रय नहीं देता. मुझे लगता है कि इलाके में पहले से ही दंगा फैलाने की योजना थी. मैंने पहले ही अल्पसंख्यक इलाकों में रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने की अपील की थी.”

दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा ने एक ट्वीट में ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी आज शाम हावड़ा (howrah Violence) जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

ध्यान रहे कि बृहस्पतिवार शाम को रामनवमी के जुलूस के दौरान कथित पथराव के बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. इस मुद्दे पर दो गुट आपस में भिड़ गए थे. उसके बाद कई दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई और उनमें आग लगा दी गई.

उत्तेजित लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस वालों पर भी पथराव किया था. पथराव और पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए. भीड़ ने पत्रकारों पर भी हमले किए. इनमें कुछ पत्रकारों के भी घायल होने की खबर है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *