दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका ख़ारिज
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की ज़मानत याचिका कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है.
24 मार्च को इस मामले में कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रखा लिया था.
सिसोदिया पर दिल्ली की शराब नीति (Liqor Policy Case) बनाने में अनियमितता बरतने का आरोप है. सिसोदिया अभी न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें तीन अप्रैल को कोर्ट में पेश होना है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिसोदिया ने दलील दी थी कि उन्हें कस्टडी में रखने का कोई फ़ायदा नहीं होगा क्योंकि इस केस से जुड़ी रिकवरी हो चुकी है.
हालांकि सीबीआई ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बेल मिला तो “वो जांच प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़ की कोशिश कर इस पर गलत प्रभाव डालेंगे.”