ट्रंप नाराज़, कहा- ‘अमेरिका जहन्नुम में जा रहा है…’
साल 2016 के चुनावों से पहले नुक़सानदेह सूचनाओं को छुपाने के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि ‘अमेरिका जहन्नुम में जा रहा है.’
ट्रंप पर इस मामले में अपने बिज़नेस रिकॉर्ड्स में हेरफेर करने का आरोप है.
ट्रंप ने खुद को बेकसूर बताया है. मंगलवार को मैनहैटन कोर्ट में ट्रंप पर आरोप तय किए गए.
इसमें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे दिए जाने का आरोप भी शामिल है.
स्टॉर्मी डेनियल्स का ये दावा है कि ट्रंप के साथ उनका अफेयर है.
अमेरिकी इतिहास में ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक मामला चलाया जा रहा है.
अदालत में पेश होने के बाद फ्लोरिडा में उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, “मैंने केवल यही अपराध किया है कि मैंने अपने देश की उन लोगों से निर्भीक होकर रक्षा की है जो इसे बर्बाद कर देना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा कि ये झूठा मुक़दमा उस साज़िश का हिस्सा है जिसके तहत अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में दखल देने की कोशिश की जा रही है और इस चुनाव में हो वो लड़ने जा रहे हैं.