ईरान और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों ने चीन में की हाई लेवल मीटिंग

Saudi and iran

मध्य पूर्व (Middle East) के दो प्रतिद्वंद्वी देश ईरान (Iran) और सऊदी अरब (Saudi Arab) के विदेश मंत्रियों ने साल 2016 के बाद पहली बार वार्ता की है.

सऊदी के अल-अख़बाररिया टीवी (Al-Akhbaria TV) ने इस मुलाक़ात का एक छोटा सा वीडियो ऑन-एयर किया, जिसमें प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान अल सऊद (Prince Faisal Bin Farhan Al Saud) और हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियां (Hussain Aamir Abdulhiya) को चीन में एक दूसरे का अभिवादन करते देखा गया.

बीते महीने ही दोनों देशों ने कूटनीतिक रिश्ते (Strategic Relationship) बहाल करने की घोषणा की थी. ये घोषणा भी चीन में ही हुई थी.

सऊदी अरब ने साल 2016 में तेहरान में अपने दूतावास पर हमले के बाद ईरान से संबंध तोड़ लिए थे.

सऊदी अरब में एक चर्चित शिया धर्म गुरु को फांसी की सज़ा के बाद तेहरान में ये हमला हुआ था.

सुन्नी बहुल सऊदी (Sunni Majority Saudi) अरब और शिया बहुल ईरान (Siya Majority Iran) के बीच इसके बाद से ही तनाव चरम पर था.

मध्य पूर्व में वर्चस्व की होड़ वाले दोनों देश एक-दूसरे को अपने लिए ख़तरा मानते रहे हैं.

इस होड़ में दोनों देश लेबनान, सीरिया, इराक़ और यमन समेत मध्य पूर्व के कई देशों में प्रतिद्वंद्वी गुटों को समर्थन देते रहे हैं.

ईरान ने यमन में हूती विद्रोहियों का समर्थन किया था.

इसके बाद विद्रोहियों ने 2014 में सऊदी समर्थक सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था.

इसके बाद सऊदी अरब ने हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ भीषण हवाई हमले शुरू कर दिए थे.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *