तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बांदी संजय की गिरफ़्तारी पर पार्टी के तेवर कड़क
Telangana BJP President Arrest: तेलंगाना बीजेपी ने राज्य में बीजेपी के पार्टी प्रमुख और सांसद बांदी संजय कुमार की गिरफ़्तारी को गैरकानूनी बताया है.
बीजेपी नेता तरुण चुग ने समाचार एजेंसी एएनआई के बात करते हुए कहा ये पुलिस की नाकामी है कि उन्होंने गिरफ़्तारी का कारण नहीं बताया.
उन्होंने कहा, “संजय, जो अपनी मां की दसवीं के लिए करीमनगर पहुंचे थे उन्हें पुलिस गिरफ़तार कर घसीटते हुए ले गई… केसीआर को उनके गुनाहों की सज़ा मिलेगी.”
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता एनवी सुभाष ने चंद्रशेखर राव की सरकार को “अमानवीय” बताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कहा, “क्या इस राज्य में लोकतंत्र बचा है. आधी रात में पुलिस Telangana BJP President Arrest का लिया गया एक्शन निंदनीय है. वो हमारे पार्टी प्रमुथ को बिना कारण बताए ले गए.”
मुख्यमंत्री पर ‘अमानवीय’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता का नशा उनपर इतना हावी हो गया है कि वो मृतकों के परिजनों को उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने भी नहीं देते.
बुधवार रात बांदी संजय को पुलिस ने करीमनगर में उनके घर से गिरफ़्तार किया था. बीजेपी का कहना है कि गिरफ़्तारी का कारण नहीं बताया गया.