Anand Mohan को रिहा करने पर Supreme Court ने बिहार सरकार से मांगा जवाब

Anand Mohan

Anand Mohan

आईएएस अफ़सर जी कृष्णैया (IAS Officer G Krishnahiya) की हत्या मामले (Murder Case) में बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन (Anand Mohan) को रिहाई देने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बिहार सरकार (Bihar Government) को नोटिस जारी किया है.

जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने समय से पहले रिहाई के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी. उमा कृष्णैया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘हम लोग बहुत ख़ुश हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सकारात्मक तरीक़े से प्रतिक्रिया दी है.’

“सुप्रीम कोर्ट ने हमारी याचिका पर बिहार सरकार और दूसरे लोगों को नोटिस जारी किया है. यह ख़ुशी की बात है कि दो हफ़्ते में उनसे जवाब मांगा गया है. सुप्रीम कोर्ट में ज़रूर न्याय मिलेगा. यह सिर्फ़ उमा कृष्णैया नहीं बल्कि पूरे देश का मामला है.”

बाहुबली नेता आईएएस अफ़सर जी कृष्णैया की हत्या के दोषी पाए गए थे और उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *