सौरव गांगुली की सुरक्षा को ‘Y’ से बढ़ाकर ‘Z’ श्रेणी किया गया, पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला
Sourav Ganguly Z Security: पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की सुरक्षा को बढ़ाकर ‘ज़ेड’ कैटेगरी का करने का फ़ैसला किया है.
कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि सौरव गांगुली की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा का टर्म ख़त्म होने के बाद मंगलवार को ये फैसला किया गया.
अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “किसी भी वीवीआईपी (VVIP) के सुरक्षा कवर की मियाद पूरी होने पर प्रोटोकॉल के तहत समीक्षा होती है. इसी प्रक्रिया के तहत गांगुली की सुरक्षा को वाई से बढ़ाकर जे़ड करने का फ़ैसला किया गया है.”
उन्होंने ये जानकारी भी दी कि नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत गांगुली की सुरक्षा में अब 8 से 10 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. अभी तक उनके साथ तीन पुलिसकर्मी रहते थे.
गांगुली फ़िलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वो 21 मई को कोलकाता लौटेंगे. और उसी दिन से उन्हें ज़ेड श्रेणी (Sourav Ganguly Z Security) की सुरक्षा मिलने लगेगी.
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस और तृणमूल कांग्रेस के सांसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी को ज़ेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलती है.
वहीं, फिरहद हकीम और मोलॉय घटक जैसे मंत्रियों को ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को भी ज़ेड प्लस सुरक्षा कवर दिया गया है.