वर्ल्ड कप से ज्यादा मुश्किल IPL जीतना, Sourav Ganguly ने दिया अनोखा बयान

Sourav Ganguly On Rohit: वर्ल्ड कप से ज्यादा मुश्किल IPL है?

Sourav Ganguly On Rohit Sharma

Sourav Ganguly On Rohit: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 209 रन से करारी हार दी.

रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दूसरी बार भारत आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने में नाकामयाब रहा.

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में यह भारत की चौथी हार है और डब्ल्यूटीसी में लगातार दूसरी.

सौरभ गांगुली का अनोखा बयान

Sourav Ganguly On Rohit: सौरव गांगुली ने टीवी टुडे नेटवर्क से बात करते हुए कहा, मुझे तो रोहित शर्मा में पूरा भरोसा है.

उनके और महेंद्र सिंह धोनी के पास 5 आईपीएल की ट्रॉफी है.

आईपीएल की ट्रॉफी को जीतना कोई आसान काम नहीं है.

यह टूर्नामेंट बहुत ही ज्यादा कठिन होता है.

मुझे तो लगता है कि आईपीएल की ट्रॉफी को जीतना वर्ल्ड जीतने से भी ज्यादा कठिन काम है.

गांगुली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, आपको इंडियन प्रीमियर लीग में 14 मुकाबले खेलने होते हैं.

तब जाकर नॉक आउट मुकाबले में जगह मिलती है.

वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो 4 या 5 मैच ही खेलने के बाद आपको सेमीफाइनल में जगह मिल जाती है.

आपको टूर्नामेंट का चैंपियन बनने के लिए आईपीएल में 17 मैच लग जाते हैं.

IPL या वर्ल्ड कप- कौन ज्यादा मुश्किल?

Sourav Ganguly On Rohit: सवाल ये है कि क्या वाकई में वर्ल्ड कप से ज्यादा मुश्किल आईपीएल जीतना है?

इसके दो पक्ष हैं. सबसे पहली बात ये है कि आईपीएल में हर टीम को 14-14 मैच खेलने के लिए मिलते हैं.

जिससे शुरुआत में हार के बाद वापसी करने का मौका भी मिलता है.

वहीं वर्ल्ड कप में हर टीम को सिर्फ 9 मैच ही खेलने को मिलते हैं.

यानी अगर शुरुआत खराब रही तो वापसी की राह मुश्किल होती है.

वहीं आईपीएल में टीमों को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा कम से कम 4 विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में रखने को मिलते हैं.

ऐसे में टीमें मजबूत होती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, हर आईपीएल फ्रेंचाइजी का स्क्वॉड काफी बड़ा होता है.

जिससे खिलाड़ियों को बदलने में मदद मिलती है और खिलाड़ी थकते नहीं हैं.

वहीं वर्ल्ड कप  में हर टीम अपने ही खिलाड़ियों और सिर्फ 15 के स्क्वॉड की अपनी मजबूती और कमजोरी के साथ उतरती है.

ऐसे में ये कहना कि आईपीएल ज्यादा मुश्किल है, सही नहीं लगता.

हालांकि इसका दूसरा पहलू ये भी है कि आईपीएल में कई घरेलू-अनकैप्ड प्लेयर्स खेलते हैं.

जबकि वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं होता. वहां हर खिलाड़ी पहले ही काफी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका होता है.

इसलिए ये कहना कि आईपीएल ज्यादा मुश्किल है, पूरी तरह सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता खिताबी मुकाबला, बना टेस्ट का विश्व विजेता

Spread the News

1 thought on “वर्ल्ड कप से ज्यादा मुश्किल IPL जीतना, Sourav Ganguly ने दिया अनोखा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *