अतीक हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल- कातिलों को अस्पताल ले जाने की जानकारी कैसे मिली
SC questions UP Govt: सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या पर यूपी सरकार से पूछा है कि हत्यारों को उनके अस्पताल ले जाने की जानकारी कैसे मिली ? कोर्ट ने इस हत्या को लेकर यूपी सरकार से कई सवाल पूछे हैं.
सुप्रीम कोर्ट में वकील विशाल तिवारी ने इस संबंध में याचिका दायर की थी. याचिका में इस हत्या की स्वतंत्र जांच कराने की अपील की गई है.
अतीक अशरफ को मीडिया के सामने क्यों लाया गया ?
कोर्ट ने यूपी सरकार (SC questions UP Govt) के वकील से ये सवाल भी किया है कि दोनों भाइयों को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा है, इस बात की जानकारी कातिलों को कैसे मिली ? क्यों अतीक और अशरफ को एम्बुलेंस में नहीं लाया गया. साथ ही दोनों भाइयों को मीडिया के सामने भी क्यों लाया गया ?
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, “उन्हें कैसे पता चला? हमने टीवी पर इसे देखा है. उन्हें एंबुलेंस से क्यों नहीं ले जाया गया? उन्हें मीडिया के सामने क्यों लाया गया?”
जस्टिस एस रविंद्र भट और जस्टिस दीपंकर दत्ता की एक पीठ ने यूपी सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी से ये सवाल पूछे.
यूपी सरकार और पुलिस दोनों कर रही है मामले की जांच
इन सवालों के जवाब पर यूपी सरकार के वकील मुकुल रोहातगी ने बताया कि यूपी सरकार संबंधित मामले में जांच कर रही है. जिसके लिए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस की एक टीम भी मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित
स्टेट रिपोर्ट जमा कराने के दिए आदेश
अदालत ने यूपी सरकार से ये भी कहा कि अब तक इस मामले में क्या कदम उठाए गए हैं, इसकी स्टेट रिपोर्ट भी जमा कराई जाए.
आपको बता दें कि बीती 15 अप्रैल को प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब दोनों पुलिस कस्टडी में थे और दोनों को रुटीन जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था. दोनों की हत्या तमाम मीडिया चैनलों के कैमरे में कैद हो गई थी.
ये भी पढ़ें: अतीक की हत्या पर ओवैसी के सवाल- हत्यारों पर क्यों नहीं लगाया UAPA ?