Sambhal: जिले के सभी Cold Stores में होगी सुरक्षा मानकों की जांच, हादसे में 14 की हुई थी मौत

sambhal cold store

sambhal cold store

Sambhal: जिले में कोल्ड स्टोर हादसे के बाद जिला प्रशासन अब जिले भर के सभी कोल्ड स्टोर में सुरक्षा मानकों की जांच कराएगा. वहीं कोल्ड स्टोर हादसे में मृतक परिजनों को अब पांच लाख रुपए की धनराशि मिलेगी. सरकार ने दो लाख से बढ़ाकर मुआवजा राशि को पांच लाख कर दिया है, कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत धनराशि को बढ़ाया गया है, पुलिस ने फरार चल रहे कोल्ड स्टोर के मालिकों की गिरफ्तारी कर ली है. डीएम एवं एसपी ने संयुक्त पीसी कर पूरे मामले की जानकारी दी है।

कोल्ड स्टोरेज हादसे में अबतक 14 लोगों की हुई मौत

आपको बता दें बीते 16 मार्च को चंदौसी कोतवाली इलाके के इस्लाम नगर रोड स्थित ए आर कोल्ड स्टोर का चेंबर टूटने से उसमें 24 मजदूर दब गए थे. घटना के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. वहीं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू करने पहुंची थी. कमिश्नर मुरादाबाद एवं डीआईजी मुरादाबाद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर डेरा डाल दिया था. इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को बचाव कार्य के तत्काल निर्देश दिए थे. जिसके बाद  30 घंटे तक यह रेस्क्यू चला जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. वही 10 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कमिश्नर को जिला उद्यान अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे .

डीएम एवं एसपी ने संयुक्त तौर पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं आज डीएम मनीष बंसल एवं एसपी चक्रेश मिश्रा ने चंदौसी के तहसील सभागार में कोल्ड स्टोर मामले में संयुक्त तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें डीएम ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी. सीएम योगी ने पहले दो लाख रुपए की घोषणा की थी. लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया है. बढ़ी हुई धनराशि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से मिलेगी वहीं डीएम ने बताया कि हादसे की वजह को तलाशा जा रहा है इसके लिए एक मजिस्ट्रियल जांच कमेटी बनाई गई है जो पूरे मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

DM ने लिया मामले का संज्ञान

डीएम मनीष बंसल ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे के बाद संभल जिले के सभी कोल्ड स्टोर में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी जिसके लिए अफसरों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं .कोल्ड स्टोर के मालिक रोहित अग्रवाल एवं अंकुर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है .कोल्ड स्टोर में जिन किसानों के आलू रखे गए हैं और उनका नुकसान हुआ है उसको लेकर भी जानकारी ली जा रही है .नियमों के अनुसार किसानों की क्षतिपूर्ति की जाएगी.

वहीं उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन होता है उनको सहायता राशि कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा दी जाती है और इस घटना में जो श्रमिक थे उसकी देय राशि कोल्ड स्टोर स्वामी द्वारा दी जाएगी. लेबर विभाग की ओर से सहायता राशि की कैलकुलेशन कर ली गई है .और अगर कोल्ड स्टोर स्वामी धनराशि को तय अवधि के भीतर नहीं देता है तो उस राशि की रिकवरी कराई जाएगी. जिले में अगर कोई भी कोल्डस्टोर ऐसा है जो नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई को कदम उठाया जाएगा.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *